Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक : झांसी-कानपुर हाइवे पर कार में जिंदा जले दूल्हे समेत चार लोग

groom burnt alive in car on Jhansi-Kanpur highway
फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुर : बीती देर रात झांसी-कानपुर हाइवे पर थाना बड़ागांव के पारीछा ओवर ब्रिज पर एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई। कार में सवार दूल्हे समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कार सवार दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

डीसीएम की टक्कर से कार में लगी आग

जानकारी के अनुसार झांसी के एरच थाना के बिलाटी गांव के आकाश (23) की शादी बड़ागांव के बराठा गांव में तय हुई थी। वह बारात लेकर कार से जा रहे थे। कार में उनके अलावा उनके भाई आशीष अहिरवार (20), भतीजा मयंक (4), कार चालक जय करण समेत दो साथी रवि और रमेश सवार थे।

UP : सीतापुर में पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया

बताते हैं कि कार सीएनजी चलित थी। रात लगभग इनकी कार जैसे ही बड़ागांव के परीछा थर्मल पावर प्लांट के पास पहुंची। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी कार में तेज टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर कार का सीएनजी टैंक फट गया और उसमे आग लग गई। घटना से वहां हाहाकार मच गया। पुलिस जब तक आग पर काबू कर पाती, उसमें सवार दूल्हा आकाश उनके भाई आशीष और भतीजे मयंक तथा चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। बाकी दो लोगों को झुलसी हुई हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें : UP : नाबालिग को बंधक बनाकर 11 दोस्तों ने की दरिंदगी-वीडियो वायरल होने पर 6 गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें : UP : सीतापुर में पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया