Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बाप हमारे सांसद हैं : खाना न मिलने पर ढाबे पर तोड़फोड़-मारपीट, चित्रकूट सांसद के बेटे पर आरोप, थाने में धरना

Father is our MP : Son of Chitrakoot MP furious over lack of food, ransacked dhaba, dharna of victims in police station

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : नेताओं के बेटों की करतूत किसी से छिपी नहीं है। बाप की सत्ता का नशा इनके सिर चढ़कर बोलता है। ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं। आज शनिवार को बुंदेलखंड के चित्रकूट-बांदा के सांसद आरके सिंह पटेल के बेटे सुनील पटेल पर एक ढाबा संचालक और कर्मचारियों ने मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं कार्रवाई न होने पर इन लोगों ने थाने में धरना दिया है। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच में सत्यता मिलने पर कार्रवाई होगी। बहरहाल, इस तरह की घटना ने एक बार फिर बुंदेलखंड की राजनीति में सरगर्मी पैदा कर दी है।

चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र का है पूरा मामला

पंजबटी ढाबा संचालक सुदीप गर्ग का कहना है कि शुक्रवार देर रात सासंद श्री पटेल का पुत्र सुनील पटेल अपने साथ प्राइवेट गनर और तीन दोस्तों को लेकर रात करीब 12 बजे पहुंचा।

Father is our MP : Son of Chitrakoot MP furious over lack of food, ransacked dhaba, dharna of victims in police station

थाने में तिरंगा लेकर धरने पर बैठे ढाबा संचालक व समर्थक

संचालक का कहना है कि ढाबा बंद हो चुका था। इसलिए वह घर जा चुके थे। कर्मचारियों से सांसद सुनील पटेल ने खाना खिलाने को कहा। मना करने पर भड़क गया और कर्मचारियों को गालियां देते हुए मारना-पीटना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें : UP Breaking : गिट्टी चोरी में मंत्री राकेश सचान दोषी करार, अदालत में पेशी के बाद फरार

यह ढाबा चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर-सतना बाईपास पर स्थित है। पीड़ित ढाबा संचालक का कहना है कि रात में उन्होंने पुलिस को बुलाया।

Father is our MP : Son of Chitrakoot MP furious over lack of food, ransacked dhaba, dharna of victims in police station

पुलिस बोली, जांच में सत्यता मिली तो होगी कार्रवाई

पुलिस को स्थिति दिखाई। इसके बाद थाने पर तहरीर दी, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए थाना परिसर में धरना भी दिया है। मामले में चित्रकूट के एसपी अतुल शर्मा का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में सत्यता मिली तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, उधर, इस मामले में सासंद श्री पटेल और उनके पुत्र सुनील से बात करने का प्रयास किया गया। दोनों से संपर्क नहीं हो सका है। उधर, मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सांसद पुत्र ने खुद के वहां न होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें : UP : धरे रह गए मंत्री-विधायक, भाजपा से छिनी जिपं सीट, सपा की साइकिल सरपट दौड़ी