Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, ताबड़तोड़ निरीक्षण-कामतानाथ स्वामी के दर्शन भी..

Deputy CM Brajesh Pathak saw the development work in Chitrakoot, gave instructions to keep cowshed in order

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को चित्रकूट दौरे पर रहे। उन्होंने विकास योजनाों की प्रगति देखने के लिए ताबड़तोड़ निरीक्षण किए। कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। साथ ही भगवान कामतानाथ स्वामी के दर्शन भी किए। संत रामभद्राचार्य से आशीर्वाद भी लिया। डिप्टी सीएम ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आरक्षियों के आवासीय भवनों का निरीक्षण कर काम जल्द पूरा करने को कहा।

Deputy CM Brajesh Pathak saw the development work in Chitrakoot, gave instructions to keep cowshed in order

200 बेड के अस्पताल के जल्द संचालन के निर्देश

डीएम-एसपी को जल्द से जल्द काम पूरा कराकर बिल्डिंग हैंड ओवर कराने को कहा। फिर 200 शैया एमसीएच विंग खोह अस्पताल का भी निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से फोन पर वार्ता कर तत्काल 200 शैया एमसीएच विंग खोह का संचालन शुरू कराने को कहा।

Deputy CM Brajesh Pathak saw the development work in Chitrakoot, gave instructions to keep cowshed in order

गोवंशों को गुड़ खिलाकर सेवा करते दिखे

डिप्टी सीएम श्री पाठक ने ग्राम पंचायत खोह में संचालित गोशाला का भी निरीक्षण किया। गोवंशों के प्रति व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा। कहा कि गोवंश की सेवा करें। किसी तरह की कोई कमी न होने दें। साथ ही डिप्टी सीएम ने खुद भी गोवंशों को गुड़ खिलाकर सेवा की।

Deputy CM Brajesh Pathak saw the development work in Chitrakoot, gave instructions to keep cowshed in order

अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोवंश के भरण पोषण का भुगतान अगर शेष रह गया है तो जल्द कराएं। डिप्टी सीएम ने भगवान कामतानाथ के दर्शन भी किए। संत रामभद्राचार्य जी से आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी समेत अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Lucknow : यूपी में बांदा समेत 9 मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्य बदले, डाक्टर मुकेश हटाए गए 

ये भी पढ़ें : निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, अगले दो दिन में अधिसूचना