Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पहले झांसी में मां पीतांबरा के दरबार में टेका मत्था

Deputy CM Brajesh Pathak in Banda, first offered prayers in the court of Mother Pitambara in Jhansi

समरनीति न्यूज, झांसी/बांदा : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बुंदेलखंड दौरे पर हैं। उन्होंने पहले झांसी में मां पीतांबरा के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका। दर्शन-पूजन किया। इसके बाद बांदा के लिए रवाना हुए। डिप्टी सीएम श्री पाठक ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित भक्तों की आस्था का केंद्र दतिया माई के मंदिर में पहुंचकर वह धन्य हो गए हैं।

प्रबुद्ध सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

आध्यात्मिक संचेतना से छोटी काशी के रूप में प्रसिद्ध अलौकिक शक्ति पीठ बगलामुखी मंदिर में डिप्टी सीएम श्री पाठक रुके भी।

Deputy CM Brajesh Pathak in Banda, first offered prayers in the court of Mother Pitambara in Jhansi

उन्होंने कहा कि माँ पीताम्बरा के दर्शन करना उनका सौभाग्य है। इसके बाद वह बांदा के लिए रवाना हो गए। बांदा में पंडित जेएन कालेज मैदान में डिप्टी सीएम का हेलीकाप्टर उतरा। वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। बताते चलें कि आज डिप्टी सीएम बांदा में आयोजित प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें : बांदा विकास प्राधिकरण के सामने इस प्रायोजित अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन..? बाजार में भी हालात बदतर

बांदा विकास प्राधिकरण के सामने इस प्रायोजित अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन..? बाजार में भी हालात बदतर