Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर: लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की हत्या की, चाकुओं से गोदकर ली जान-इलाके में सनसनी

In Kanpur former Navy personnel killed himself after killing wife children half dead

समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज बुधवार रात एक व्यक्ति ने चाकुओं से गोदकर अपने सास-ससुर की हत्या कर दी। आरोपी को पकड़ लिया गया है। वहीं पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। बताते हैं कि पत्नी से विवाद में घटना हुई है।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दामाद ने सास और ससुर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। घटना आलमबाग के कनौरा इलाके की है।

ये भी पढ़ें: फेमस स्कूल की महिला टीचर अरेस्ट-छात्र का फाइव स्टार होटल ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप

फेमस स्कूल की महिला टीचर अरेस्ट-छात्र का फाइव स्टार होटल ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप