Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

UP में MLC चुनाव की काउंटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज

Counting for MLC elections begins in UP, fate of many veterans will be decided today

आशा सिंह, ब्यूरो (लखनऊ) : यूपी में स्नातक व शिक्षक एमएलसी की 5 सीटों के लिए आज मतगणना शुरू हो चुकी है। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना जारी है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को स्नातक व शिक्षक एमएलसी की 5 सीटों पर कुल 39 जिलों में मतदान हुआ था। इन सीटों पर कुल 56.53 % वोटिंग हुई। वोटिंग के इस क्रम में सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट पर 75.86% रहा।

कानपुर खंड स्नातक सीट पर सबसे कम थी वोटिंग

इसी तरह कानपुर खंड स्नातक सीट पर सबसे कम 40.93% रहा था। इसके साथ ही इन कुल 5 सीटों के लिए 63 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद हुई थी। इसी मतदान में गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक व कानपुर खंड शिक्षक सीट पर आज फैसले आने हैं। सभी को इन फैसलों का बेसब्री से इंतजार है। सभी प्रत्याशी अपने जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। कुछ ही समय में फैसला हो जाएगा कि जीत का ताज किसके सिर पर बंधा है।

ये भी पढ़ें : शराब का लती बनाकर महिला ने नाबालिग से किया गंदा काम, अब गिरफ्तार 

ये भी पढ़ें : माफिया मुख्तार वाली बांदा जेल में नए अधीक्षक की ज्वाइनिंग, इससे पहले 3 ने छोड़ी कुर्सी