समरनीति न्यूज, कानपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुंदेलखंड में रहे। झांसी में उन्होंने रोड-शो किया। वहीं महोबा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित भी किया। विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बुंदेलखंड को अब नोएडा की तर्ज पर विकसित करेंगे। बुंदेलखंड के नौजवानो को अब दूसरे जिलों में नौकरी को नहीं जाना पड़ेगा। पिछली सरकारों ने क्षेत्र का शोषण किया है। इस मौके पर जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद भी मौजूद रहे।
पाकिस्तान पर निशाना, विपक्ष पर हमला
साथ ही पाकिस्तान का नाम लेते हुए विपक्ष पर हमला बोला। मुख्यमंत्री बुधवार को डाक बंगला मैदान महोबा में हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय सीट के प्रत्याशी के समर्थन जनसभा में जमकर बरसे।
ये भी पढ़ें : बांदा निकाय : CM Yogi के आने से हुई BJP की नैया पार, मंत्री-विधायक के क्षेत्रों में हार
कहा कि पिछली सपा-कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण ही किया है। कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से बढ़ा है। कहा कि पाकिस्तान से प्रेम करने वाले लोगों को सावधान होने की जरूरत है। कहा कि बुंदेखंड में बनने वाली तोपों से पाकिस्तानियों की पेंट गिली होती है।
ये भी पढ़ें : जालौन में 5 दोस्तों की डूबकर मौत, पिकनिक मनाते समय..