मनोज सिंह शुमाली, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज बुंदेलखंड के बांदा जिले को स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन बड़ा गिफ्ट दिया। उन्होंने बांदा की पैलानी तहसील के अलोना गांव में आज 70 मेगावाट के सोलर पावर पार्क का लखनऊ से वर्चुवल उद्घाटन किया।
70 मेघावाट के पावर प्लांट का उद्घाटन
बताया जाता है कि यह पावर प्लांट 270 एकड़ भूमि में 408 करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसे अबाडा ग्रुप द्वारा तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी द्वारा उद्घाटन का सजीव प्रसारण अलोना के सोलर पावर पार्क में किया गया। उद्घघाटन करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में बांदा के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
सीएम योगी ने कहा कि 70 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट का ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में एमओयू किया गया था। यह पावर प्लांट से 400 से अधिक लोंगो को रोजगार सृजन का माध्यम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या और प्रयागराज को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरबिंद कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम स्थल अलोना में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, विधायक प्रकाश द्विवेदी, आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी अजय कुमार सिंह, डीएम नगेंद्र प्रताप, एसपी अंकुर अग्रवाल समेत क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि इससे क्षेत्र के लोगों को बिजली की किल्लत से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें : Bollywood Actress श्रद्धा कपूर बोलीं, ‘आरोही’ के वो सारे गुण खुद में चाहती हूं मैं..
Bollywood Actress श्रद्धा कपूर बोलीं, ‘आरोही’ के वो सारे गुण खुद में चाहती हूं मैं..