बड़ी खबर : बांदा के बहुचर्चित अमन हत्या कांड के आठों आरोपियों की जमानत खारिज
            
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के बहुचर्चित छात्र अमन हत्या कांड से जुड़ी बड़ी खबर आज सामने आ रही है। अदालत ने मामले में आरोपी आठों बाल आपचारियों की जमानत खारिज कर दी है। विशेष न्यायाधीश पाक्सो अनु सक्सेना की अदालत में जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। विशेष अभियोजक शिवपूजन सिंह पटेल का कहना है कि बंगालीपुरा निवासी संजय त्रिपाठी ने अपने बेटे अमन की गुमशुदगी की रिपोर्ट 12 अक्टूबर 2021 को कोतवाली में दर्ज कराई थी। 13 अक्टूबर को उनके बेटे अमन का शव केन नदी से बरामद हुआ था। परिजनों ने छात्र अमन के आठ दोस्तों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था। मामले बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड में सुर्खियों में रहा था। विपक्ष ने भी इसे हाथों-हाथ लिया था।
काफी किरकिरी के बाद पुलिस ने लिया था एक्शन
पुलिस ने मामले में काफी दबाव और खेल करने के बाद आठों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा लिखा था। इतना ही नहीं पुलिस ने पर...        
        
    
