अमरोहा : ‘भारत माता की जय’ पर बिदके बसपा सांसद दानिश, कार्यक्रम के मंच पर किया हंगामा
समरनीति न्यूज, लखनऊ : अमरोहा रेलवे स्टेशन पर आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में हंगामा हो गया। दरअसल, भारत माता की जय के नारे लगते ही बसपा सांसद कुंवर दानिश अली बिदक गए। यह नारा मंच से एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने लगाया। भड़के बसपा सांसद दानिश ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वहां मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता और रेलवे के अधिकारियों के अलावा आरपीएफ और पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति संभाली।
रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना का था कार्यक्रम
दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में भाजपा के शिक्षक विधायक डा हरिसिंह ढिल्लो ने संबोधन शुरू करते हुए भारत माता की जय का नारा जैसे ही माइक पर लगाया। कार्यक्रम के मंच पर मौजूद बसपा क्षेत्रीय सांसद दानिश अली भड़क गए। उन्होंने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें : बिजनौर में स्कूल बस नहर में गिर...









