
समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के 26 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा काडर (IPS) में प्रोन्नत किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। बताते चलें कि इससे पहले 21 अगस्त को आयोजित विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में वर्ष 1993 और 1994 बैच के 26 अधिकारियों को आईपीएस काडर में प्रोन्नति की सहमति बनी थी।
इन पीपीएस को मिला प्रमोशन
जिन पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस काडर में प्रोन्नत किया गया है, उनमें सुरेंद्र नाथ तिवारी (एसपी सिटी बुलंदशहर), विपुल कुमार श्रीवास्तव, हरि गोविंद, पंकज, विद्यासागर मिश्रा, घनश्याम, राजेश कुमार, राम सुरेश, आनंद कुमार, रवि शंकर निम, डॉ. महेंद्र पाल सिंह, निधि सोनकर, बसंत लाल, सुशील कुमार, देवेंद्र भूषण, आशुतोष मिश्रा, डॉ. राजीव दीक्षित, मोहम्मद तारिक, कुंवर ज्ञानंजय सिंह, रामनयन सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अरुण सिंह, डॉ. दुर्गेश कुमार, विनोद पांडेय, नीरज पांडेय शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी में BJP ने 75 प्रतिशत जिलाध्यक्ष बदले, बड़े पैमाने पर बदलाव, पढ़िए पूरी लिस्ट..