‘स्प्लिट्सविला’ सीज़न 11 में रणविजय संग मिलकर सनी लियोनी कर रही हैं ये जबरदस्त काम
मनोरंजन डेस्कः रणविजय के साथ मिलकर सनी लियोनी अब छोटे पर्दे पर कर रही हैं एक बड़ा धमाका। अब बात सनी लियोनी की छिड़ी हो तो ज़ाहिर सी बात है कि कोई भी अलर्ट मोड पर आ जाएगा, तो सबसे पहले आपको बता दें कि रणविजय के साथ मिलकर सनी टीवी रियालिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 11 में नजर आ रही हैं। क्या-क्या होने वाला है शो के इस सीजन में खास, आइए जानें यहां।
ऐसी हुई शुरुआत
जी हां, आप सही सुन रहे हैं कि दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद टीवी रियालिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ सीजन 11 का बेहद दिलचस्प तरीके से आगाज हो चुका है। वैसे आपको बता दें कि शो का पहला एपिसोड काफ़ी फिल्मी और मसालेदार रहा। शो के पहले दिन लड़की और लड़कों को एक हार्ट शेप्ड चॉकलेट पूल में एक-दूसरे को इंप्रेस करना था।
बेहतरीन है शुरुआत
अब ज़रा सोचिए कि कंटेस्टेंट्स के लिए इससे अच्छी शुरुआत क्या हो सकती थ...









