पटरी पर दौड़ती ट्रेन के ड्राइवर को हार्ट अटैक, ऐसे बचीं हजारों जानें
समरनीति न्यूज, बांदाः आज रविवार को मानिकपुर से चलकर झांसी जाने वाली शटल ट्रेन में एक बड़ा ही अजीब वाक्या हुआ। पटरी पर दौड़ती ट्रेन के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। बेहोश होकर चालक ट्रेन के इंजन में सीट पर गिर पड़ा। साथी हालत देख सहायक चालक ने किसी तरह ट्रेन और साथी को संभाला। बाद में ट्रेन को बांदा के खुरहंड रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद तत्काल झांसी रेलवे कंट्रोम रूम और स्टेशन प्रबंधक को मामले की जानकारी दी गई। वहां एंबुलेंस बुलाकर आनन-फानन में बीमार चालक को जिला जिला अस्पताल बांदा ले जाया गया। डेढ़ घंटे के बाद खुरहंड स्टेशन से ट्रेन आगे गंतव्य की ओर आगे बढ़ सकी।
सहायक चालक ने संभाले हालात
बताया जाता है कि आज मानिकपुर से रेल चालक एके श्रीवास्तव पैसेंजर ट्रेल को लेकर झांसी के लिए निकले। उनके साथ उनके सहयोगी चालक भी थे। यात्रियों से भरी पैसेंजर ट्रेन पटरी पर सरपट दौड़ रही थी। खु...









