स्मृति दिवसः बांदा डीआईजी दीपक कुमार ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
समरनीति न्यूज, बांदाः सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बांदा के डीआईजी दीपक कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। अन्य अधिकारियों द्वारा भी इस दौरान शहीदों को सलामी दी गई। डीआईजी दीपक कुमार ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कर्तव्य के पथ पर इन शहीदों के समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा।
अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
बताया कि 21 अक्टूबर को लद्दाख के हाटस्प्रिंग में समुद्र तल से लगभग 10 हजार फिट की ऊंचाई पर चीनी सेना के साथ संघर्ष में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 वीर जवान शहीद हो गए थे। देश के प्रति उनके महान बलिदान को याद करते हुए देश में केंद्रीय एवं राज्य पुलिस संगठनों द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस पांच जवान विगत एक वर्ष की अवधि में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए। इनमें मुख्य आरक्षी सुरेश प्रताप सिंह, जिला गा...









