‘समरनीति न्यूज’ आफिस में Actor शिवा, बोले – UP Film City से बुंदेलखंड में आएगा बड़ा change
Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, उरई, एंटरटेनमेंट, चित्रकूट, झाँसी, बांदा, बुंदेलखंड, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर
समरनीति न्यूज, ब्यूरो : यूपी के नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेकर बांदा के रहने वाले अभिनेता शिवा सूर्यवंशी ने बड़ी बात कही है। फीचर फिल्म 'मास्साब' से पूरे बुंदेलखंड का नाम देशभर में रोशन करने वाले अभिनेता शिवा ने कहा है कि यूपी में फिल्म सिटी बनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला मील का पत्थर साबित होगा।
इससे एक बड़ा और सकारात्मक बदलाव आएगा। सबसे ज्यादा फायदा बुंदेलखंड को होगा। दरअसल, अभिनेता शिवा गुरुवार को बांदा स्थित 'समरनीति न्यूज' कार्यालय में एडिटर इन चीफ मनोज सिंह शुमाली से बात कर रहे थे।
अपनी मेहनत और टेलेंट से वालीबुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता शिवा का बांदा आने पर 'समरनीति न्यूज' कार्यालय पहुंचे।
ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड में बनीं “मास्साब” ने कॉस्मिक फिल्म फेस्टिवल ऑर्लैंडो फ्लोरिडा में बेस्ट फिल्म अवार्ड जीता
इस मौके पर नोएडा में बन रही फिल्म सिटी को लेक...









