
ललितपुर में एनकाउंटर, 3 बदमाशों को लगी पुलिस की गोली, पढ़िए पूरी खबर..
समरनीति न्यूज, ललितपुर : ललितपुर पुलिस को बीती देर रात बड़ी कामयाबी मिली है। एक गल्ला व्यापारी के मुनीम से लाखों रुपए लूटकर भाग रहे तीन बदमाश पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए हैं। इन तीनों को पुलिस की गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट की 4.21 लाख की रकम भी बरामद कर ली है।
गल्ला व्यापारी के मुनीम से लूट कर भाग रहे थे बदमाश
जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापारी के मुनीम अनंत राम साहू से 13 अक्तूबर को बदमाशों ने 4.27 लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस टीमें तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। मंगलवार रात विरधा थाना क्षेत्र में बमरौला के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार 3 बदमाशों को घेर लिया।
https://samarneetinews.com/superstition-took-away-mothers-love-from-family-in-banda-read-full-news/
बताते हैं कि बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जबावी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली...