Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

यूपीः 69 ASP के तबादले, कानपुर-बांदा-सीतापुर और प्रयागराज भी बदले

Additional police transfers from 69 districts in Uttar Pradesh

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी में देर रात पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए हैं। तबादलों की ऐसी एक्सप्रेस चली है कि 69 जिलों के अपर पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया।

Additional police transfers from 69 districts in Uttar Pradesh

इनमें से कुछ को जिलों से हटाकर साइड लाइन कर दिया गया। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनको साइड लाइन से उठाकर मेन लाइन यानि महत्वपूर्ण तैनाती दी गई है। इनमें बांदा, कासगंज, ललितपुर और पीलीभीत जैसे महत्वपूर्ण जिले शामिल हैं। इसके साथ ही प्रयागराज, गौतमबुद्धनगर के साथ ही मथुरा-हाथरस जैसे जिलों में भी बदलाव हुआ है।

Additional police transfers from 69 districts in Uttar Pradesh

इसके साथ ही हरदोई, सीतापुर, चंदौली और संतकबीर नगर के अपर पुलिस अधीक्षकों को भी बदल दिया गया है। इसी तरह कानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात का भी तबादला कर दिया गया है। बदायूं और गोरखपुर में भी बदलाव किया गया है।

Additional police transfers from 69 districts in Uttar Pradesh

तबादलों के इस क्रम में लखीमपुर खीरी, बहराइच और बरेली के साथ-साथ गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक भीबदले गए हैं। कहा जा रहा है कि सरकार के इस बड़े बदलाव की वजह प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना है। वहीं दूसरी ओर पुलिस महकमे में इस बदलाव से खलबली जैसी स्थिति है।

ये भी पढ़ेंः Covid-19: सीएम योगी बोले, अनलॉक में भी भीड़ इकट्ठा न होने दें, पुलिस करे पेट्रोलिंग

ये भी पढ़ेंः यूपीः कानपुर-सीतापुर-सहारनपुर के SP/SSP समेत 14 IPS के तबादले