Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में आधार कार्ड बनवाकर लौट रहे प्रमोद की हादसे में मौत 

Breaking : dies in an accident in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बाइक सवार की हादसे में मौत हो गई। हादसा कालिंजर थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार कालिजर के लालपुर गांव के प्रमोद (26) शाम को कालिजर से आधार कार्ड बनवाकर घर लौट रहे थे।

तभी सौता गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। राहगीरों ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

मृतक दिल्ली में मजदूरी करता था। घटना से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि अनहोनी में ऐसे उनका बेटा दूर चला जाएगा।

ये भी पढ़ें : बांदा CMS के खिलाफ जांच शुरू ! यह है पूरा मामला..

ये भी पढ़ें : बांदा में 12 साल का बालक यमुना में डूबा, घंटों से तलाश जारी..