Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में परिवार की इकलौती बेटी की तालाब में डूबकर मौत, कोहराम

Banda hospital

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक परिवार की इकलौती बेटी की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव में हुई। बबेरू के सोनाहुला गांव के 11 साल की किरन अपने परिजनों के साथ चाची के मायके भदेहदू गांव गई थी। वहां शुक्रवार सुबह घर से कुछ दूरी पर तालाब में नहाने लगी।

चाची के मायके में हुई घटना

तभी गहरे पानी में जाने से डूब गई। जब आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर वहां पहुंचे। लेकिन गांव के लोगों ने जबतक उसे बाहर निकाला। बच्ची की सांसें थम चुकी थीं।

ये भी पढ़ें : लोकसभा 2024 : बांदा सपा प्रत्याशी की कारगुजारी पड़ सकती है भारी

बबेरू नायब तहसीलदार मनोहर सिंह ने घटना की जानकारी ली। बताते हैं कि मृतक बच्ची दो भाइयों में इकलौती बहन थी। बच्ची के पिता जैन सिंह मां सुमन देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : कल बांदा में गृहमंत्री अमित शाह, यह पूरा कार्यक्रम..