समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में एक 19 साल के युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखाया है। तीनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के घुरौड़ा गांव के रत्नेश पुत्र शिवकरन श्रीवास आज बुधवार सुबह अपने घर से दादी के घर जा रहा था।
गालियां बकीं, विरोध पर बेरहमी से पीटा
बताते हैं कि रास्ते में गांव के तीन लोगों ने उसे पकड़कर गालियां देना शुरू कर दिया। रत्नेश ने विरोध किया तो उसे डंडों से पीटने लगे। तीनों ने इतना पीटा की मरणासन्न कर फरार हो गए। जानकारी होने पर परिवार के लोग घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : बांदा में बीजेपी की शर्मनाक हार, सपा ने 71 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
मृतक के पिता का आरोप है कि रामलखन तिवारी ने उनके बेटे से खेत में काम करने को कहा था। उनके बेटे ने समय न होने की वजह से मना कर दिया था। फिर विरोध पर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा।
पीड़ित ने कही यह बात, पुलिस बोली..
बताया कि आज सुबह मुख्य आरोपी ने दो अन्य लोगों के साथ उनके बेटे को बेरहमी से पीटकर मार डाला। थानाध्यक्ष गिरवां राकेश तिवारी का कहना है कि पिता की तहरीर पर आरोपी रामलखन तिवारी, गंगाप्रसाद, स्नेह कुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
ये भी पढ़ें : UP : हमीरपुर और जौलान में भी सपा जीती, भाजपा की बुरी हार, पढ़ें पूरी खबर..