Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : केन नदी में छात्र समेत 3 दोस्त डूबे, 1 की मौत और दो..

student drown death in Banda
छात्र की फाइल फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : आज बांदा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। केन नदी में नहाते समय एक छात्र समेत 3 दोस्त डूब गए। इनमें से दो को बचा लिया गया। वहीं तीसरे का शव निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार शहर के खांईपार मोहल्ले के रहने वाले अब्दुल रहमान फारूखी के बेटे यजदान शहर के एक इंग्लिश मीडिया स्कूल के 10वीं के छात्र थे।

परिवार का इकलौता बेटा था यजदान

bike is on bridge uncle : saying this and young man jumped into river, now police is searching in Banda

आज मोहल्ले के आठ युवकों के साथ केन नदी में नहाने गए थे। तभी पैर फिसलने से यजदान गहरे पानी में डूबने लगा। बचाने के लिए फरदीन और जावेद भी पानी में गए तो वे भी डूबने लगे।

ये भी पढ़ें : UP : नीचे अस्पताल-ऊपर सेक्स रैकेट, पुलिस ने 3 पुरुषों के साथ 5 युवतियां..

बाकी लोगों ने दोनों को बाहर निकाल लिया। लेकिन यजदान की डूबकर मौत हो गई। बताते हैं कि वह अपने परिवार की इकलौती संतान थे। पिता गुजरात में रह कर सिलाई का काम करते हैं। अचानक इस घटना में मां हसीना खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। डॉक्टरों ने शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया।

ये भी पढ़ें : यूपी की बड़ी खबर : बीजेपी सांसद ब्रजभूषण के बेटे के काफिले ने 3 को रौंदा, दो की मौके पर मौत और..