Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

सावधान ! बांदा में डेंगू की दस्तक, 3 मरीज मिले, वायरल-डायरिया पहले से..

Cloth merchant's son committed suicide in Banda, police is looking for reason

समरनीति न्यूज, बांदा : वायरल के बाद अब बांदा में डेंगू ने भी दस्तक दी है। बांदा शहर ही नहीं, जिलेभर में सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है। गुरुवार को जांच में

तीन डेंगू मरीज मिले हैं। एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया गया है। वहीं डायरिया और बुखार से पीड़ित 12 मरीज जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

गुरुवार को 3 मरीजों में डेंगू की पुष्टि

जानकारी के अनुसार नरैनी में एक डेंगू पीड़ित मरीज पहले ही मिल चुका है। गुरुवार को जिला अस्पताल में 19 सेंपल डेंगू के लिए गए। इनमें अशोक लाट तिराहा निवासी सतनाम (18), कालूकुआं निवासी शुभम (20), पद्माकर चौराहा निवासी विशा (10) पुत्री अनीस को डेंगू मिला।

ये भी पढ़ें : नशेबाजों का तांडव : जीजा-साले पर पर हमला, एक की मौत-दूसरा गंभीर

शुभम को भर्ती करके उनका इलाज चल रहा है। उधर, बाकी वायरल और डायरिया के मरीजों का इलाज चल रहा है। लैब टेक्निशियन रामलखन चौरसिया ने बताया कि गुरुवार को 102 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनकी जांच की गई है। तीन मरीज डेंगू के मिले हैं।

Banda : बांदा के बाबूलाल चौराहे पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम का उद्घाटन