Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा विधायक की दो टूक, बेवजह बिजली कटौती पर नपेंगे अधिकारी

Banda MLA warns officials on indiscriminate power cuts

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में भीषण गर्मी में अंधाधुंध बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। आज बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फाल्ट के नाम पर होने वाली बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों को चेताया। विधायक ने आज चिल्ला रोड और पीली कोठी में स्थित विद्युत सब स्टेशनों का औचक निरीक्षण भी किया। पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।

विद्युत सब स्टेशनों का किया निरीक्षण

दोनों विद्युत सब स्टेशनों का औचक निरीक्षण करते हुए विधायक ने बिजली अधिकारियों को चेताया कि फाल्ट के नाम पर बिजली कटौती न करें। अन्यथा सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। सदर विधायक ने नगर में फाल्ट के नाम पर हो रही बिजली कटौती पर तत्काल प्रभाव से विराम लगाने के लिए अधिशाषी अभियंता नगर को सख्त चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें : UP : चित्रकूटधाम मंडल में फर्जी मार्कशीट पर नौकरी वाले 26 लोगों पर होगी FIR..