Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP : मंत्री संजय निषाद और मंत्री रामकेश निषाद ने की योजनाओं की समीक्षा

Banda : Minister SanjayNishad and Minister RamkeshNishad reviewed departmental schemes

मनोज सिंह शुमाली, बांदा : आज बांदा में मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद और जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में मत्स्य विभाग समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में मंत्री संजय निषाद ने मत्स्य पालकों का पंजीकरण व बीमा कराने के निर्देश दिए।

सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक

उन्होंने सहकारी समितियों को और अधिक सक्रिय किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उधर, मंत्री रामकेश निषाद ने सभी अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के प्रति गंभीरता से काम करें।

ये भी पढ़ें : UP : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, बीजेपी विचारधारा आधारित राजनैतिक दल

कहा कि सरकार योजनाओं के प्रति सरकार बेहद गंभीर है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी, उप निदेशक मत्स्य तथा जिला मत्स्य अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर आदि मौजूद रहे।

UP : भाजपा पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन, प्रदेश अध्यक्ष ने शोक जताया