
समरनीति न्यूज, बांदा: स्कूलों में इस समय शैक्षिक टूर का सिलसिला जारी है। खेल-खेल में बच्चों को एंजाॅय के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में बांदा के कालूकुआं स्थित लिटिल एंजेल पब्लिक प्राइमरी स्कूल के बच्चों का एक एजुकेशनल टूर हुआ।
पौराणिक और धार्मिक संस्कृति को जाना-समझा
स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा पटेल ने बताया कि यह टूर चित्रकूट के लिए था। दरअसल, शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को पौराणिक और धार्मिक संस्कृति से अवगत कराना था।

इसमें बच्चों को चित्रकूट के पौराणिक महत्व वाले धार्मिक स्थानों का भ्रमण कराया गया।
ये भी पढ़ें: Good News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब 10 दिन बिना बैग स्कूल जाएंगे बच्चे
बच्चों ने हनुमान धारा, सती अनसूया तथा रामघाट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जाना। इनके बारे में काफी कुछ जाना और समझा भी।

बच्चों ने अपने सहपाठियों तथा शिक्षकों के साथ खूब एंजाॅय किया। इस भ्रमण में विद्यालय की सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रबंधिका श्रीमती उमा पटेल शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें: VideoViral-कानपुर : क्लास में शिक्षिका ने मासूम छात्र संग की ऐसी हरकत, स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा, FIR..
UP Police: बांदा में मुकाबले को उतरीं 8 जिलों की पुलिस टीमें, ADG ने खिलाड़ियों को दी शाबाशी
Banda: सरकारी स्कूलों के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी प्रस्तुति
