Saturday, November 22सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: शैक्षिक टूर में खिलखिलाए ‘लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल’ के बच्चे

Banda: Children of Little Angel Public School rejoice in educational tour

समरनीति न्यूज, बांदा: स्कूलों में इस समय शैक्षिक टूर का सिलसिला जारी है। खेल-खेल में बच्चों को एंजाॅय के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में बांदा के कालूकुआं स्थित लिटिल एंजेल पब्लिक प्राइमरी स्कूल के बच्चों का एक एजुकेशनल टूर हुआ।

पौराणिक और धार्मिक संस्कृति को जाना-समझा

स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा पटेल ने बताया कि यह टूर चित्रकूट के लिए था। दरअसल, शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को पौराणिक और धार्मिक संस्कृति से अवगत कराना था।

Banda: Children of Little Angel Public School rejoice in educational tour

इसमें बच्चों को चित्रकूट के पौराणिक महत्व वाले धार्मिक स्थानों का भ्रमण कराया गया।

ये भी पढ़ें: Good News: यूपी के सरकारी स्कूलों में अब 10 दिन बिना बैग स्कूल जाएंगे बच्चे

बच्चों ने हनुमान धारा, सती अनसूया तथा रामघाट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जाना। इनके बारे में काफी कुछ जाना और समझा भी।

Banda: Children of Little Angel Public School rejoice in educational tour

बच्चों ने अपने सहपाठियों तथा शिक्षकों के साथ खूब एंजाॅय किया। इस भ्रमण में विद्यालय की सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रबंधिका श्रीमती उमा पटेल शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें: VideoViral-कानपुर : क्लास में शिक्षिका ने मासूम छात्र संग की ऐसी हरकत, स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा, FIR..

VideoViral-कानपुर : क्लास में शिक्षिका ने मासूम छात्र संग की ऐसी हरकत, स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा, FIR..

UP Police: बांदा में मुकाबले को उतरीं 8 जिलों की पुलिस टीमें, ADG ने खिलाड़ियों को दी शाबाशी

Banda: सरकारी स्कूलों के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनूठी प्रस्तुति

Banda: हद है! भारी बारिश चेतावनी के बावजूद स्कूल खुले

शख्सियत ‘आराधना’, बेजुबानों के नाम इनकी जिंदगी..

UP: आगरा की बेटी सानवी बनी अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान