

समरनीति न्यूज, लखनऊ: प्यार के नाम पर एक दरिंदे ने हैवानियत का खूनी खेल खेला। पिता और बहन के सामने युवती कीसरेराह गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। युवती अपनी छोटी बहन और पिता के साथ शादी की खरीददारी करने जा रही थी। हत्यारा इसके बाद खुद ही भागकर थाने पहुंच गया। वहां चिल्लाकर बताने लगा कि युवती को मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है।

10 दिन बाद थी भावना शर्मा की शादी
जानकारी के अनुसार, बिजनौर के नगीना क्षेत्र के करौंदा चौधर गांव में वेद प्रकाश शर्मा की बेटी 25 भावना उर्फ निशु नूरपुर के एक कालेज में बीएड की छात्रा थीं।

वह पढ़ाई में होनहार थीं। रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे अपने पिता और छोटी बहन आकांक्षा के साथ बाइक से अपनी शादी की खरीददारी करने जा रही थीं। गांव बढ़ापुर के पास जैसे ही तीनों लोग पहुंचे।
दिनदहाड़े वारदात से सनसनी
बताते हैं कि तभी गांव का ही युवक शिवांग त्यागी पुत्र सुशील त्यागी बाइक से पीछे से जंगल की ओर से आया। उसने भावना के सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लहूलुहान होकर गिर पड़ी। युवती के पिता ने हत्यारे को दौड़कर पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह बाइक दौड़ाकर भाग गया।
कई साल से कर रहा था परेशान
बाप-बेटी घायल निशु को बाइक से ही लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डाॅक्टरों ने भावना को मृत घोषित कर दिया। उधर, मृतका के भाई का कहना है कि 4 महीने पहले भावना की शादी नूरपुर में तय हुई थी।
ये भी पढ़ें: यूपी में बड़ा दर्दनाक हादसा, दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 की मौत-सीएम योगी ने जताया शोक
25 अप्रैल को भावना का लग्न रिश्ता जाना था। 1 मई को बारात आनी थी। तीनों शादी का सामान खरीदने के लिए नगीना बाजार जा रहे थे। भाई ने बहन के हत्यारे के लिए फांसी की सजा की मांग की है। घटना से परिवार ही नहीं, पूरा गांव दुखी है।
4 के खिलाफ रिपोर्ट, दो गिरफ्तार
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी का कहना है कि आरोपी शिवांग समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट लिखी गई है। उसके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। मामले में मृतका के पिता वेदप्रकाश शर्मा ने हत्यारोपी, उसके पिता और मां शैली त्यागी तथा बहनोई नितिन त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। चर्चा है कि हत्याभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। बयाज का काम करता है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: चलती कार में 3 युवकों ने बहनों से दुष्कर्म का किया प्रयास, गाड़ी पलटने से एक युवती की मौत
UP: दामाद संग भागी सास का थाने में सरेंडर बोली-अब यही पति-इन्हीं के साथ बिताऊंगी जिंदगी
