

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बिजली विभाग पर घूसखोरी के आरोप कोई नहीं बात नहीं हैं। गुरुवार को यहां एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के जेई और कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों किसान से ट्यूबेल के लिए 16 हजार रिश्वत ले रहे थे। पावर हाउस में जेई और संविदाकर्मी रिश्वत लेते पकड़े गए।
जसपुरा थाना क्षेत्र का है मामला

लाइनमैन किसान से 16 हजार रुपए की घूस ले रहा था। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में खलबली मच गई। एंटी करप्शन टीम जेई और कर्मचारी को गिरफ्तार कर बांदा कोतवाली पहुंची।
कार्रवाई से विभागों में खलबली
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के किसान हनीफ खान ने खेत पर ट्यूबवेल के लिए फरवरी में एस्टीमेट के लिए जेई रावेंद्र कुमार से संपर्क किया। जेई ने हनीफ को संविदा लाइनमैन आलोक मिश्रा से मिलकर बात करने को कहा। किसान लाइनमैन से मिले तो 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी।

बांदा माहेश्वरी देवी मंदिर में रामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर अहम बैठक
काफी कहने पर 16 हजार रुपए में तैयार हो गए। बाद में किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। गुरुवार को पूरी तैयारी के साथ दो गाड़ियों से एंटी करप्शन टीम मौके पर पहुंची। वहां टीम के कुछ सदस्य शिकायतकर्ता हनीफ के साथ जसपुरा पावर हाउस पहुंचे। लाइनमैन आलोक मिश्रा ने किसान से 16 हजार रुपये घूस ली। टीम सदस्यों ने लाइनमैन को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में जेई को भी गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: यूपी की बड़ी खबर, घूसकांड में IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, STF ने निकांत जैन को किया गिरफ्तार
UP: शातिर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड बदलने की चाहत में नए वाले से कराया पुराने का कत्ल
