Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

UP Budget: विधानसभा में वित्त मंत्री खन्ना ने 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट किया पेश

UP Finance Minister Khanna presented budget of Rs 8 lakh, 8 thousand 736 crores

डाॅ. संजीव चौहान, लखनऊ: UP Budget 2025-26 योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट विधानसभा में पेश कर दिया है। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करते हुए पूरी जानकारी दे रहे हैं। सदन में वित्तमंत्री ने योगी सरकार का पूरा रोडमैप रखा है। इस पर चर्चा हो रही है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि इस वर्ष तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन एक बड़ी बात है। यह देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खास है।

ये भी पढ़ें: यूपी में दो दिन बारिश-ओले के आसार, सीतापुर-बिजनौर-अमरोहा समेत कई जिलों में..

UP: स्पा सेंटर पर पुलिस छापा, दो युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक हाल में मिले..कार्रवाई