Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: ट्रेन से गिरा-रातभर ट्रैक पर पड़ा रहा, ठंड से शरीर अकड़ा-फिर ऐसे बची उड़ीसा के युवक की जान..

youth-from-orissa-fell-from-train-in-banda

समरनीति न्यूज, बांदा: उड़ीसा जा रहा एक युवक बांदा में ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से गिर कर युवक घायल हो गया। वह रातभर सर्दी में रेलवे पटरी के किनारे पड़ा रहा। ठंड में पूरा शरीर अकड़ गया। सुबह जब रेलवे गेटमैन ने देखा तो रेलवे पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई। तब युवक ने पूरी जानकारी दी।

गेट के पास खड़े-खड़े लगी झपकी

जानकारी के अनुसार, मटौंध थाना क्षेत्र के इंद्रापुरवा के पास मंगलवार की सुबह एक लगभग 23 वर्षीय युवक रेलवे पटरी के किनारे अकड़ी हुई हालत में बेहोश पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे रेलवे चॉबी मैन कुलदीप ने उसे देखा तो आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने युवक को उठाकर जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने युवक का इलाज शुरू किया।

होश आने पर बताई पूरी बात

बाद में उसे होश आया। युवक ने अपना नाम नकुश पुत्र बसंत निवासी करचुल थाना धरम बाधा जिला नवापड़ा (उड़ीसा) बताया। युवक का कहना है कि वह ईंट की पथाई का

ये भी पढ़ें: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उप चुनाव की घोषणा इस तारीख को मतदान…पढ़ें पूरी खबर  

काम करने कानपुर गया था। कानपुर से दुर्ग एक्सप्रेस से घर लौट रहा था। रास्ते में गेट पर आकर खड़ा हो गया। इसी बीच नींद के झोंके के साथ नीचे आ गिरा। इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। आरपीएफ ने युवक के परिजनों को सूजना दे दी है। युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।

बांदा शहर: बर्थ-डे पार्टी में गया युवक, सुबह रेलवे ट्रैक के पास मिला शव-हत्या की आशंका