Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

हत्या या हादसा? बांदा में व्यापारी के बेटे की मौत की उलझी गुत्थी, पढ़ें खबर

Banda : Married woman died under suspicious

समरनीति न्यूज, बांदा: दो दिन से लापता व्यापारी के बेटे की मौत का मामला हत्या और हादसे में उलझ गया है। मृतक युवक के व्यापारी पिता ने बेटे की हत्या कर शव नाले में फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि यह हादसा भी हो सकता है। अब शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

दो दिन लापता, फिर मिला शव

जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड रेलवे स्टेशन के अतुल गुप्ता (39) बीती 15 दिसंबर को घर से पिता को खाना देने निकले। इसके बाद न दुकान पहुंचे और न ही वापस घर लौटे। दो दिन तक

Murder or accident? mystery of businessman's son in Banda
फाइल फोटो।

पिता श्यामू गुप्ता और परिवार के लोग उन्हें रिश्तेदारी और अस्पताल में तलाशते रहे। उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। 17 दिसंबर मंगलवार की दोपहर अतुल का शव खुरहंड रोड स्थित नाले में पड़ा दिखाई दिया। इसके बाद परिवार और पुलिस को जानकारी हुई। मृतक के ममेरे भाई शिवगोपाल गुप्ता का कहना है कि अतुल दो भाइयों में बड़े थे। उनके पिता खुरहंड में गल्ले की

ये भी पढ़ें: देखिए! बांदा में चेन स्नेचर्स का Viral Video, कैसे महिला को बनाया शिकार

दुकान चलाते हैं। उनके छोटे भाई ने भी पांच साल पहले फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। अतुल की पत्नी गुड़िया अपनी बेटी के साथ बीते दो माह से मायके में रहती हैं। मां गीता का भी

पुलिस का यह है कहना

निधन हो चुका है। इसलिए घर में सिर्फ पिता-पुत्र ही रहते थे। उनके पिता और ममेरे भाई ने हत्या की आशंका जताई है। उधर, गिरवां थानाध्यक्ष राधा कृष्ण तिवारी का कहना है कि युवक की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि नाले से करीब 50 मीटर की दूरी पर शराब ठेका है। कहा कि हो सकता है कि नशे में नाले में गिरने से मौत हुई हो। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Banda: बीड़ी से लगी पति-पत्नी के रिश्ते में आग, एक की मौत-दूसरा बेहाल

Banda: बीड़ी से लगी पति-पत्नी के रिश्ते में आग, एक की मौत-दूसरा बेहाल