समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में यातायात माह मनाया जा रहा है। अधिकारियों की जागरूकता अभियान का सड़क पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटों में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौत हो गई। वहीं अन्य घटना में एक बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंद डाला। उसकी भी जान चली गई। परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार, तिंदवारी के छापर गांव के लवकुश प्रजापति (25) रविवार रात अपने साथी शेखर सिंह (25) के साथ बाइक से जा रहे थे।
तिलक समाराह में जा रहे थे दोनों साथी
बताते हैं कि लवकुश इंटरमीडिएट के छात्र थे। वहीं शेखर खेती-किसान करते थे। दोनों को एक तिलक समारोह में जौहरपुर गांव जाना था। देवरा गांव के पास फतेहपुर की ओर से आर रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से डाक्टरों ने प्राथमिक
बांदा: सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम..
उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं कि रास्ते में घायल शेखर ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल को डाक्टरों ने जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तिंदवारी रोड पर एक अन्य हादसा
एक अन्य दुर्घटना, तिंदवारी रोड पर बिजली पाॅवर हाउस के पास हुई। बताते हैं कि कमासिन के साड़ासानी गांव के सत्य प्रकाश (45) अपनी बहन की ससुराल महोखर बाईपास में रहते थे। रविवार रात बाइक से किसी काम से कालूकुआं जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। राहगीरों ने अस्पताल
पहुंचाया। इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। मृतक के छोटे भाई लोकेश का कहना है कि मृतक बहन के घर 2 महीने से रुके थे। बहनाई की बीती 3 अगस्त को मौत हो चुकी है। वह बहन और उनके परिवार की देख-रेख के लिए रुके हुए थे। अपने पीछे पत्नी सविता के अलावा दो बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें : योगी के मंत्री नंदी से 2 करोड़ 8 लाख की ठगी, अधिकारियों में हड़कंप-पुलिस एक्टिव
ये भी पढ़ें : बांदा में नहर विभाग की लापरवाही से सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद, डीएम को ज्ञापन