

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के व्यस्तम सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सर्राफा दुकान में लाखों की टप्पेबाजी हो गई। वह भी करवा चौथ के दिन। इस घटना से त्यौहारों पर पुलिस सक्रियता की पोल भी खुल गई। बताते हैं कि सर्राफा दुकान से टप्पेबाज लगभग पांच लाख के सोने के जेवर ले उड़ा। पुलिस दुकान और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
त्यौहारों पर पुलिस सक्रियता की पोल खुली
जानकारी के अनुसार उमेश सोनी की सब्जी मंडी के प्रगति मार्केट में ज्वैलर्स की दुकान है। रविवार को करवा चौथ के चलते बाजार में काफी भीड़ थी। बताते हैं कि दोपहर में एक टप्पेबाज युवक जेवर खरीदने के बहाने दुकान पर पहुंचा। वहां जेवर लेने के बहाने सोने से बने झाले देखने लगा।
आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मौका पाते ही उसने दुकानदार की सोने के जेवरों वाली पन्नी उठा ली। इसके बाद उसे लेकर फरार हो गया। शाम को दुकानदार ने सामान का मिलान किया तो उसकी एक पन्नी गायब थी। दुकानदार ने कोतवाली पुलिस
ये भी पढ़ें : बांदा शहर : ‘हम पुलिस हैं’, बोलकर रिटायर अधिकारी से सोने की अंगूठी-चेन ले भागे बदमाश
को जानकारी दी। साथ ही सीसीटीवी फुटैज भी दिखाए। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है। रिपोर्ट लिखकर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बांदा में गैंगरेप, जबरन कार में ले जाकर की दरिंदगी, गिरफ्तार
