

समरनीति न्यूज, बांदा : आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के बैनर तले उत्तर प्रदेश के बांदा में डाक्टरों ने प्रदर्शन किया। इसकी वजह कोलकाता में महिला डाक्टर से रेप और हत्या की विभत्स वारदात में अबतक उचित कार्रवाई न होना है। डाक्टरों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी, त्वरित सुनवाई कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की। सुरक्षा संबंधित अन्य मांगें भी डाक्टर्स ने उठाई। इस संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।
PM को संबोधित ज्ञापन DM आफिस में सौंपा
आईएमए बांदा के अध्यक्ष डा. रफीक, सचिव डा. नरेंद्र गुप्ता, डा. जे. विक्रम, डा. विनीत के साथ बड़ी संख्या में डाॅक्टर्स कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां सभी ने प्रदर्शन करते हुए गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे भी लगाए।
दरअसल, डाॅक्टर्स कोलकाता में महिला डाॅक्टर से रेप और हत्या की दरिंदगीपूर्ण घटना में अबतक कार्रवाई न होने को लेकर नाराज हैं। डाक्टर्स ने मांग की है कि मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो। फिर त्वरित सुनवाई करते हुए उनको सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो।
डाॅक्टर्स ने कहा कि कोलकाता की घटना ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अस्पताल में डाक्टर्स को खतरों के बीच काम करना पड़ रहा है। इस मौके पर डा. मोनिका सक्सेना, डा. विशनु गुप्ता, डा. केएल पांडे, डा. आरके गुप्ता, डा. यूपी सिंह, डा. केएल पांडे, डा. शबाना रफीक आदि मौजूद रहे।
ये हैं आईएमए की प्रमुख मांगें..
- कोलकाता केस के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर मामले की त्वरित सुनवाई कराकर सख्त सजा दिलाई जाए।
- डाॅक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सभी प्रकार की अराजक घटनाओं से बचने के लिए एक अलग केंद्रीय कानून बनाया जाए।
- सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थाओं को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए।
- राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद का देश के किसी भी इलाके में काम करने वाले मेडिकल छात्रों और आधुनिक शिक्षा पद्धति के डाक्टर्स के सुरक्षा संबंधित सख्त नियमों को लागू करने का अधिकार दिया जाए।
ये भी पढ़ें : UP : CMYogi ने बांदा को दिया बड़ा गिफ्ट, 70 मेगावाट के सौर उर्जा प्लांट का किया उद्घाटन
