समरनीति न्यूज, लखनऊ : जिलाधिकारी संभल ने एक प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। वहां हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने एक शिक्षक का मोबाइल जांच को लिया। उसकी हिस्ट्री देखी तो हैरान रह गए। 6 घंटे की ड्यूटी टाइम में शिक्षक 3 घंटे तक मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलता पाया गया। कुछ समय काॅलिंग, कुछ समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा। सबकुछ देखकर खुद डीएम भी हैरान रह गए। बाद में बीएसए ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया।
डीएम ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, हड़कंप
जानकारी के अनुसार यूपी के संभल के शरीफपुर ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया औचक निरीक्षण को पहुंचे। वहां उन्होंने सभी शिक्षकों का कार्य देखा। बच्चों को पढ़ाने के तरीके और
UP : प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ने ऑटो रुकवाया, फिर लगा दी नदी में छलांग, मौत
गृह पुस्तिकाओं की जांच की। खुद डीएम उस समय हैरान रह गए जब एक शिक्षक द्वारा जांची गई कापियों के 6 पेज में 95 गलतियां मिलीं। टीचर को फटकारा। एक शिक्षक और शिक्षिका के काम की तारीफ भी की।
मोबाइल हिस्ट्री में मिनटवार मिला डिटेल
डीएम ने शिक्षक प्रेम गोयल के मोबाइल की हिस्ट्री निकाली। पता चला कि इस शिक्षक गोयल ने स्कूल की 6 घंटे के ड्यूटी टाइम में लगभग 3 घंटे मोबाइल पर गेम खेला। 1 घंटे 17 मिनट तक कैंडी क्रश सागा गेम खेला। 11 मिनट गूगल क्रोम, 8 मिनट एक्शनडेस, 6 मिनट यूड्यूब, 5 मिनट इंस्टाग्राम और बाकी गेम चलाए। डीएम श्री पैंसिया के निर्देशों पर बीएसए ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें : Breaking : यूपी में 10 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट..