

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक आटो आगे जा रहे ट्रक में जा घुसा। घायलों को गंभीर हालत में बांदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक मध्य प्रदेश के धर्मपुर थाना क्षेत्र के अमरछी गांव के रहने वाले थे।
मेडिकल कालेज में भर्ती हुए घायल
जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के लोग आटो से घर जा रहे थे। रास्ते में आगे चल रहे ओवरलोड ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे आटो चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाया और आटो ट्रक में जा घुसा। इससे तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए। मुन्नू बीबी (70), हाजरा (45) और नूर बीबी (60) की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : वाराणसी में ‘निषादों’ को साधते मंत्री रामकेश निषाद, पढ़िए! काशी का चुनावी समीकरण..
वहीं शमीना (35), मुबस्सर (10), सिफा (14), नफीसा (48), मुनूस (55), गौस मोहम्मद (42) को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। ये लोग सीएनजी ऑटो से नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कबौली गांव में एक निमंत्रण में जा रहे थे। घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश सैनी ने फोर्स के साथ पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
ये भी पढ़ें : बांदा में बेहद शर्मनाक घटना, हैवान किस्म के रिश्ते के भाई ने बच्ची से किया दुष्कर्म, पुलिस खाली हाथ
