Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अमित शाह, बोले-पाकिस्तान से वापस लेंगे POK, हम डरने वाले नहीं..

Amit Shah in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बांदा पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) भारत का हिस्सा है। पीओके को पाकिस्तान से वापस लिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को भी आड़े हाथ लिया। कहा कि अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे पीओके ना मांगो। जनसभा में भाजपा प्रत्याशी के अलावा मंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

कहा, भाजपा वाले डरते नहीं

कहा कि हम भाजपा वाले हैं, डरने वाले नहीं हैं। दरअसल, शाह आज बुंदेलखंड के बांदा में जीआईसी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि फारूख अबदुल्लाह और अय्यर जैसे लोग देश को पाकिस्तान से डराते हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा में CMYogi बोले- केजरीवाल की बुद्धि जेल जाने से हुई भ्रमित, इसीलिए कर रहे..

विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि देश चलाना कोई चूरन बेचने का काम नहीं है। देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए, जो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है।

इंडी गठबंधन पर बोला हमला

कहा कि यह चुनाव राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वालों और राम मंदिर बनवाने वालों के बीच है। भीषण गर्मी पर प्रस्तावित अपने कार्यक्रम में अमित शाह करीब डेढ़ से दो घंटे की देरी से पहुंचे। लेकिन उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उनके संबोधन में प्रमुख रूप से पाकिस्तान, राम मंदिर रहे। इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा, यह अबतक स्पष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- 4 चरण में भाजपा चारों खाने चित, आंसुओं की नदी खतरे के निशान से ऊपर