Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

जालौन में 5 दोस्तों की डूबकर मौत, पिकनिक मनाते समय..

Five friends died in Jalaun

समरनीति न्यूज, जालौन : जालौन में आज एक ह्रदय विदारक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। पिकनिक मनाने गए पांच दोस्तों की नदी में डूबकर मौत हो गई। सभी के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। ये सभी कोटरा के सलाघाट में पिकनिक मनाने गए थे। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा बाईपास आरटीओ ऑफिस के सामने रहने वाले प्रदीप बुंदेला का बेटा अनुभव (17) अपने दोस्त कोमेश (16), कनिष्क (16), शिवा कुशवाहा (16), बोहदपुरा का हेमंत यादव (16) सोमवार शाम बाइक-स्कूटी से कोटरा के जागेश्वरधाम स्थित सलाघाट पर पिकनिक मनाने गए थे।

पिकनिक मनाने गए थे सभी पांचों दोस्त

बताया जा रहा है कि वहां सभी पांचों दोस्त बेतवा नदी में नहाने लगे। एक को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। फिर नदी किनारे कपड़े रखे मिलने पर आसपास के लोगों को आशंका हुई तो पुलिस को जानकारी दी।

ये हैं बांदा CBSE टाॅपर, डाॅक्टर दंपती की बेटी समेत..

पास में स्कूटी और बाइकों से पहचान करते हुए परिजनों को सूचित किया गया। आज सुबह से ही एसडीआरएफ की टीमें व अन्य गोताखोरों नदी में शवों की तलाश में जुटे थे। बाद में सभी के शवों को बाहर निकाला गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : पुलिस का छापा, 4 विदेशी लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार-गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट..