Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में चौथे चरण में 57.42% मतदान, खीरी में सबसे ज्यादा, कानपुर में सबसे कम..

57.42% voting in fourth phase in UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। यूपी की कुल 13 सीटों पर 130 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले गए। सभी सीटो पर शाम 6 बजे तक 57.42% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग धौरहरा में 63.19% रही। वहीं सबसे कम मतदान कानपुर में 52.48% में हुआ। इस चरण में कन्नौज से अखिलेश यादव के लिए भी मतदान हुआ। खारी में बारिश भी हुई। हालांकि, सबसे ज्यादा वोट भी यहीं बरसे।

ये भी पढ़ें : Loksabha2024 : यूपी में चौथे चरण के लिए कानपुर-सीतापुर-कन्नौज समेत इन 13 सीटों पर मतदान जारी