Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

“मोदी जीते तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे और योगी को निपटाएंगे”-अरविंद केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला

"Modi will dispose of Yogi if he wins-Arvind Kejriwal

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : जेल से छूटने के बाद भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। बाहर आने के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर सबसे बड़ा हमला बोला है। दिल्ली में प्रेसवार्ता में सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं, क्यों कि वह एक साल बाद 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने खुद नियम बनाया है कि बीजेपी में 75 साल का पूरा होने पर कोई भी नेता रिटायर हो जाता है।

केजरीवाल ने कहा, PMModi अमित शाह के लिए मांग रहे वोट

केजरीवाल ने कहा कि इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, मुरलीमनोहर जोशी जैसे कई नेताओं को बीजेपी से इसी आधार पर रिटायर भी किया जा चुका है।

UP : सीतापुर में पांच की हत्या, हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ाया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता चाहे तो उनसे स्टांप पर लिखवा ले, कि अगर पीएम मोदी जीते तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे और दो महीने के भीतर ही यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे।

कहा, PMModi खतरनाक मिशन पर कर रहे हैं काम

केजरीवाल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी एक खतरनाक मिशन पर काम कर रहे हैं जो ‘वन नेशन वन पार्टी’। यानी एक राष्ट्र और एक पार्टी। उन्होंने कहा कि इसी मिशन के तहत विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है और खुद बीजेपी के लिए चुनौती वाले पार्टी नेताओं को निपटाया जा रहा है। कहा कि एमपी के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान और दूसरे नेताओं को भी बीजेपी से इसीलिए निपटाया गया है। केजरीवाल ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं, जिसने उन्हें 21 दिन के लिए जेल से जमानत दी है।

केजरीवाल ने यह भी बताया, वह क्यों नहीं दे रहे इस्तीफा

कहा कि 21 दिन वह देशभर में घूम-घूमकर लोगों को पीएम मोदी के खतरनाक मिशन के प्रति जागरूक करेंगे। यह भी कहा कि अगर दोबारा बीजेपी सरकार बनी तो ममता दीदी, तेजस्वी यादव जैसे कई नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा। जेल जाने के बावजूद इस्तीफा न देने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि वह देश के इतिहास में दिल्ली में सबसे ज्यादा बहुमत से चुनाव जीते हैं। दिल्ली के बहुमत के खिलाफ षणयंत्र रचकर उनकी सरकार को गिराने के लिए उन्हें जेल भेजा गया है, लेकिन वह हार नहीं मानेंगे। इसलिए इस्तीफा नहीं देंगे।

ये भी पढें : दर्दनाक : झांसी-कानपुर हाइवे पर कार में जिंदा जले दूल्हे समेत चार लोग