Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : नदी में कूदे अंशुल का शव मिला, परिजनों ने कही यह बात..

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के अतर्रा के रहने वाले गुलाब चंद्र वर्मा के बेटे अंशुल का आज शव नदी में उतराते मिला है। बताते हैं कि एक दिन पहले अंशुल (20) ने पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। गोताखोरों ने उनके शव की काफी तलाश की थी, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला था।

इसी बीच आज उनका शव उतराता मिलने पर पुलिस ने बाहर निकलवाया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं सीओ अतर्रा का कहना है कि मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनका प्रयागराज से इलाज भी चल रहा था।

ये भी पढ़ें : बांदा में करंट से नवविवाहिता समेत दो की मौत, भाई के संदेह पर पुलिस ने कही यह बात..