Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM ने किया निरीक्षण, व्यापारी नेता भी रहे मौजूद, पढ़िए खबर..

Banda DM inspected, business leaders were also present, read news

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज मुक्तिधाम क्योटरा तथा बाबूलाल व कालूकुआं चौराहों के चौड़ीकरण का काम देखा। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम ने ईओ को मुक्तिधाम में

लगी लाइटों को ठीक कराने को कहा। विद्युत शवदाह गृह ठीक कराकर चालू कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाबूलाल और कालूकुआं चौराहे के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

व्यापारी नेता ने रखा यह सुझाव

कालूकुआं चौराहे के किनारे निर्मित हो रहे मंदिर, नाले का निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण को भी देखा। इस दौरान व्यापार मंडल नेता मनोज जैन ने जिलाधिकारी के सामने सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि कालूकुआं चौराहे के बीच में बन रहे प्रतिमा स्थल को ज्यादा चौड़ा कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा SP अभिनंदन ने 23 दरोगाओं के किए तबादले, लापरवाहों को दिखाया पुलिस लाइन्स का रास्ता और..

इससे आने वाले दिनों में यातायात की समस्या बन सकती है। चौराहे का चौड़ीकरण प्रभावित हो सकता है। इसपर जिलाधिकारी ने विचार किया और सुधार के निर्देश दिए। साथ ही काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान व्यापारी नेता राजकुमार राज, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, संतोष गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे : डिवाइडर से टकराईं बाइकें, जालौन के व्यक्ति समेत दो की मौत-पत्नी गंभीर, 3 घायल  

रहस्यमय हसीना : यूपी ATS ने सीमा हैदर और सचिन को हिरासत में लिया, गिरफ्तारी की तलवार..