Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर में डीएवी कालेज के पास नाले में मिली लाश, हत्या की आशंका

बांदा में नाले में मिले शव को संभालते परिजन व मौके पर मौजूद पुलिस।

समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा शहर में खाईंपार चौकी क्षेत्र में एक कबाड़ का काम करने वाला व्यक्ति का शव डीएवी कालेज के पास नाले में पड़ा मिला है। उसका नाम राम औतार बाल्मीकि (35) बताया जा रहा है जो खाईंपार का रहने वाला था।

वह नाले में कैसे गिरा। गिरा या हत्याकर उसको फेंका गया। इस बात की पुलिस जांच कर रही है। परिजन मौके पर हैं और पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि बीते दिवस वह घर से कबाड़ी बीनने गया था जिसके बाद वापस नहीं लौटा।