
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के तिंदवारी क्षेत्र के मुंगुस गांव के अमर ज्योति इंटर कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका आयोजन पर्यावरण संरक्षण को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से शुरू हुए ‘पेड़ लगाए हरियाली लाए’ अभियान के तहत किया गया। इसमें छायादार फलदार वृक्षों समेत लगभग 100 पौधे रोपित किए गए। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पेड़ों की महत्ता बताई। बताया कि वृक्षों से वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड को हराभरा बनाने को 60 लाख पौधे लगाएगी सरकार
इसी संकल्प के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षकों ने वृक्षारोपण कर हरियाली की खुशियाली लाने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रबंधक एवं राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत शिक्षक अमरपाल सिंह ने कहा वृक्षों के बिना धरती कैसी होगी, यह किसी मरुस्थलीय क्षेत्र में जाकर अनुभव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिए अनेक प्रकार से लाभदायक हैं, गर्मी की तपती दुपहरी में वृक्षों की शीतल छाया का सुख अनायास ही प्राप्त हो जाता है। छाया के अलावा वृक्षों से फल-फूल जड़ी बूटी, इमारती लकड़ी, ईंधन की आवश्यकता की पूर्ति होती है। वृक्षों से वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड कृषि विश्वविद्यालयः शिक्षक से लेकर छात्र-छात्रा तक ने बोया हरियाली का बीज
इतना ही नहीं वृक्षों से मानसून का चक्कर भी संयमित होता है। वृक्षों से भूमि क्षरण निरोग लगती है और बेल, पीपल के वृक्ष को पवित्र माना जाता है। बाढ़ की विभीषिका को रोकने तथा मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने में वृक्षों का अमूल्य योगदान होता है। वृक्षों के महत्व को हमें समझना चाहि। यदि वृक्ष नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन भी नहीं होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं शिक्षकों से वृक्षारोपण कर वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने में योगदान देने का आह्वाहन किया। इस मौके पर शिक्षक योगेंद्र, सुरेन्द्र, प्रांशी, माया, राजा भइया, अखिलेश, रामबाबू, राकेश आदि मौजूद रहे।
शिक्षकों ने पौधरोपण पर रखे अपने विचारः
‘वृक्ष हमारे प्राण वायु का आधार है। इनसे ही मानव जाति का जीवन है। सुंदर उपहार हैं हम सभी को पेड़ों को संरक्षित कर अपना योगदान देना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिल सके ‘- शिक्षक राकेश कुमार
‘ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। पेड़ नहीं होंगे तो मानव जीवन भी नहीं होगा। मानव जीवन चक्र बुरी तरह से चरमरा जाएगा। इसलिए पड़ों को लगाकर उनको संरक्षित भी करना चाहिए ‘ – शिक्षक रामराज सिंह
‘प्रकृति ने जीवन निर्वाह करने के लिए अनेक सुंदर उपहार दिए हैं उनमें से पेड़ हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिन्हें बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है इसीलिए सभी को इसका महत्व समझना चाहिए अपने क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए ‘- शिक्षक दिग्विजेंद्र सिंह
‘पेड़ पौधे पर्यावरण के लिए अत्यंत जरूरी हैं साफ-सुथरी ताजी हवा भी हमें स्वच्छ रखने में काफी सहायक होती है इसके लिए जरूरी है हमारे आसपास हरियाली और पेड़ पौधे हो शिक्षा विभाग कि यह सराहनीय पहल है ‘- शिक्षक अमरपाल सिंह
इसे जरूर पढ़ेंः Good News : अब ट्रेन का जनरल टिकट भी घर बैठे कराइये बुक