Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा, भक्तों ने लगाए जयकारे

भगवान जगन्नाथ शोभा यात्रा में मौजूद महिला श्रद्धालु।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु डीजे की धुन पर जमकर थिरके। जगह-जगह पर भगवान की शोभायात्रा का स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा भी की गई। गुरुवार को छोटी बाजार स्थित रामजानकी मंदिर के पास में भगवान जगन्नाथ स्वामी का श्रृंगार वृंदावन के मनमोहक परिवेश के साथ किया गया।

भक्तों ने लगाए जयकारे

रथ यात्रा नगर के प्रमुख स्थानों छोटी बाजार, बलखंडीनाका, महेश्वरी देवी से होते हुए डीएबी कालेज पहुंची। वहां से कोतवाली रोड से होते हुए पुनः छोटी बाजार स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। जगह-जगह पर रथ यात्रा को रोककर प्रसाद आदि का वितरण किया गया। ओमर वैश्य महिला संघ की अध्यक्षा सुनीता गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था की सभी महिलाओं ने एकत्रित होकर आम, जामुन और मिष्ठान का भोग लगाने के साथ साथ भजन और नृत्य किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में डकैत और अवैध खनन ही निशाने पर, कार्यभार ग्रहण करने के बाद बोले नए डीआईजी दीपक कुमार