
समरनीति न्यूज, बांदा: अभी चंद दिनों पहले ही बांदा मेडिकल कालेज में पुलिस ने साइबर ठगी के प्रति जागरुकता कार्याशाला की थी। इसमें प्रयागराज जोन के एडीजी संजीव गुप्ता और साइबर एक्सपर्ट्स ने साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए थे। शायद खुद अधिकारियों ने ही इससे कुछ नहीं सीखा।
दोस्त बनकर ईओ से 48 हजार ठगे
बांदा में नरैनी के नगर पंचायत के ईओ यानी अधिशाषी अधिकारी से 48 हजार की ठगी हो गई है। अब पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच में जुटी है। बांदा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को साइबर ठग ने 48 हजार का चूना लगा दिया। दोस्त बनकर मोबाइल पर व्हाट्सअप मैसेज भेजा। फिर रुपए मंगा लिए।
ठगी की जानकारी होने पर कराई FIR..
ईओ ने खुद के साथ ठगी होने का पता चलने पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, नरैनी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह ने को व्हाट्सअप पर उनके दोस्त के नंबर से मैसेज आया।
ये भी पढ़ें: साइबर क्राइम : बांदा में युवती के बैंक खाते से उड़ाए डेढ़ लाख, ऑनलाइन ऐसे ठगा..
मैसेज में ‘अर्जेंट है-48 हजार भेजिए..’ लिखा था। ईओ ने कुछ ही देर में गूगल पे से दोस्त के नंबर पर 48 हजार रुपए भेज दिए।
व्हाट्सअप एकाउंट हैक करके की घटना
बाद में कुछ संदेह होने पर दोस्त से संपर्क किया तो उन्हें पता चला कि दोस्त का नंबर हैक करके उनसे साइबर ठगी हुई है। अधिशासी अधिकारी ने नरैनी कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप तिवारी का कहना है कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: UP: यूपी में 7 IAS अफसरों के तबादले-कानपुर देहात समेत 3 जिलों के CDO बदले
बांदा शहर कोतवाली में ट्रक छुड़वाने फर्जी आर्डर लेकर पहुंचे दो गिरफ्तार, बाराबंकी-अमेठी से जुड़े तार
बांदा स्वराज कालोनी के पास गोवंश का कटा सिर मिलने से हड़कंप-प्रदर्शन
UP: यूपी में 7 IAS अफसरों के तबादले-कानपुर देहात समेत 3 जिलों के CDO बदले
Breaking: बांदा में जीजा-साली की सड़क हादसे में मौत-पुलिस ने..
