
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार के मामले खुलकर सामने आने लगे हैं। नगर पालिका के चर्चित लिपिक पर एक महिला ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है। इसके बाद न नौकरी दिलाई और न रुपए लौटा रहा है। डीएम श्रीमति जे.रीभा ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है।
जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच एडीएम को सौंपी
लिपिक पर पहले भी गंभीर आरोप लगते रहे हैं। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी श्रीमति जे.रीभा से शिकायत की है। डीएम जे.रीभा ने एडीएम को जांच के आदेश दिए हैं।
शहर के नोनिया मोहाल मोहल्ले की महिला के गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, शहर के नोनिया मोहाल की रहने वाली पूजा देवी ने जिलाधिकारी श्रीमति रीभा को शिकायती पत्र सौंपा है। महिला का आरोप है कि नगर पालिका के लिपिक कैदार बाबू ने पति को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए ले लिए।
ये भी पढ़ें: Banda: झांसी DRM ने संरक्षा सेमिनार में कहा, सुरक्षित रेल संचालन रेलवे की पहली जिम्मेदारी
अब आरोपी लिपिक ना तो नौकरी दिला रहा है और ना ही रुपए लौटा रहा है। महिला का कहना है कि बाबू ने नगर पालिका में 20 दिन के भीतर 60 हजार वेतन की नौकरी दिलाने की बात की थी।
विवादों से नगर पालिका के आरोपी लिपिक का पुराना नाता
उधर, पालिका से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मामले को जांच का हवाला देकर ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी चल रही है। सूत्र बताते हैं कि आरोपी बाबू ईओ और पालिकाध्यक्ष दोनों का खास है। बताते चलें कि आरोपी लिपिक का विवादों से पुराना नाता है। पहले ही आरोप लगते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बांदा नगर पालिका पर 2.60 करोड़ का जुर्माना, केन नदी में नालों का गंदा पानी छोड़ने पर NGT की कार्रवाई
बांदा में DM के निरीक्षण में खुली लापरवाहों की पोल-6 डाॅक्टरों-2 लैब टेक्नीशियन समेत 10 पर कार्रवाई
बांदा नगर पालिका पर 2.60 करोड़ का जुर्माना, केन नदी में नालों का गंदा पानी छोड़ने पर NGT की कार्रवाई
बांदा: अध्यक्ष के घर में हार के बावजूद नहीं सुधरी नगर पालिका की कार्यशैली-जनता परेशान
Banda: झांसी DRM ने संरक्षा सेमिनार में कहा, सुरक्षित रेल संचालन रेलवे की पहली जिम्मेदारी
बांदा: खेत में किसान की हत्या! शव मिलने से सनसनी-छानबीन में जुटी पुलिस
