
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सिखों के नौवें गुरु ‘हिन्द दी चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आज लखनऊ में समारोह हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसमें शामिल हुए। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म के प्रति समर्पण का संदेश दिया। यहां तक कि धर्म के लिए अपना शीश कटवा दिया।
सिखों के नौवें गुरु ‘गुरु तेग बहादुर जी’ का 350वां शहीदी दिवस
उनका यह बलिदान देश की एकता और अखंडता के काम आया। सीएम योगी ने कहा कि सिख गुरुओं की वजह से ही आक्रांताओं के मंसूबे सफल नहीं हुए। सिखों के पहले गुरु ‘गुरु नानक’ देव जी ने 1510 से 1515 के बीच अयोध्या का दौरा किया था।
कहा, बाबर को जाबर कहने की हिम्मत ‘गुरु नानक देव जी’ ने दिखाई
इसके बाद बाबर ने मंदिर को क्षतिग्रस्त करने का काम शुरू कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि बाबर को जाबर कहने की हिम्मत गुरु नानक देव जी ही दिखाई। फिर गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म की रक्षा के लिए कश्मीरी पंडितों के आग्रह पर अपना शीश कटवा दिया।
बोले, गुरुओं के सम्मान के लिए काम करती रहेगी हमारी सरकार
उनके पुत्र गुरु गोबिंद सिंह महाराज व 4 साहिबजादों का बलिदान सिख गुरुओं द्वारा सनातन की रक्षा में उनके त्याग की याद दिलाता है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सदैव गुरुओं के सम्मान के लिए कार्य करती रहेगी।
ये भी पढ़ें: Lucknow : गुरुग्रंथ साहिब को सीएम योगी ने सिर-माथे किया ग्रहण, सीएम आवास पर गुरुवाणी-अरदास और लंगर
सीएम योगी ने यह भी कहा कि भारत के सनातन भगवा ध्वज का आज आरोहण श्रीराम मंदिर के शिखर पर हुआ है। यह वही भगवा ध्वज है जिसकी रक्षा के लिए सिख गुरुजनों और उनकी पीढ़ियों ने अपना बलिदान दे दिया। सिख पंथ के नौवें गुरु, ‘हिन्द दी चादर’ गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में ‘विशेष गुरुमति समागम’ का आयोजन हुआ।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी बोले-सिख गुरुओं का सनातन परंपरा में योगदान अविस्मरणीय
ये भी पढ़ें: गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर सीएम योगी बोले, सिख गुरुओं का इतिहास आज भी प्रेरणा दे रहा..
जय सियाराम: अयोध्या में राम मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज…अडिग आस्था का प्रतीक…
Lucknow : गुरुग्रंथ साहिब को सीएम योगी ने सिर-माथे किया ग्रहण, सीएम आवास पर गुरुवाणी-अरदास और लंगर
554वां प्रकाश पर्व : सीएम योगी बोले- सिख दुनियाभर में छाए, मुगलों का अता-पता नहीं
गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर सीएम योगी बोले, सिख गुरुओं का इतिहास आज भी प्रेरणा दे रहा..
अयोध्या में सीएम योगी बोले, पहले हिंदू बोलने में होता था संकोच, अब धर्म के प्रति आया सम्मान भाव
