
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक युवक का पत्नी के मायके से वापस न लौटने पर दिल टूट गया। वह बुरी तरह से निराश हो गया। बाद में उसने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जसपुरा-पैलानी क्षेत्र से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार, झंझरीपुरवा के रामप्रताप के बेटे आशीष (32) पत्नी नेहा को लेने ससुराल पैलानी के पुरवा गांव गए थे। बताते हैं कि पत्नी ने साथ आने से इंकार कर दिया। इसे लेकर आशीष का दिल टूट गया। वह इतना निराश हो गए कि जहर खा लिया।
ये भी पढ़ें: Banda : शहर के शुक्लकुआं में फांसी पर लटका युवक, जसपुरा में विवाहिता..
परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता का कहना है कि दोनों की शादी 2011 में हुई थी। एक बेटा और एक बेटी है। पिता का यह भी कहना है कि दोनों में बीते करीब 3 साल से अनबन चल रही है। पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को जहर खिलाकर मारा गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Breaking : बांदा के तिंदवारी में भीषण हादसा, दो बाइक सवार लोगों की मौत
बांदा में कांग्रेसियों ने की SIR की समय सीमा बढ़ाने की मांग, जल्दबाजी पर उठाए सवाल
SIR में बांदा सुस्त-हमीरपुर में काम सराहनीय, आयुक्त अजीत कुमार ने निरीक्षण में दिए निर्देश..
ध्वजारोहण: बांदा से अयोध्याधाम रवाना हुई तीर्थ यात्रियों की बस
Banda: पिता ने 300 रुपए नहीं दिए तो बेटे ने नदी में लगा दी छलांग-शव बरामद
Breaking : बांदा के तिंदवारी में भीषण हादसा, दो बाइक सवार लोगों की मौत
यूपी: विवाहिता से गैंगरेप-4 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
