

समरनीति न्यूज, बांदा: मध्य प्रदेश डिपो की बस के चालक और परिचालक ने बांदा रोडवेज के आरएम, यातायात निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं हंगामे के दौरान लगभग आधा घंटे तक रोडवेज के सामने जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश डिपो की बस रविवार दोपहर सतना से बांदा पहुंची थी।
रोडवेज के सामने हंगामा, आधा घंटे लगा रहा जाम
यहां कानपुर के लिए रोडवेज के सामने खड़ी हो गई। बांदा डिपो के अधिकारी व कर्मचारियों का एमपी रोडवेज के चालक-परिचालक से सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें: Banda News: नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, यह बात आई सामने..
चालक इमामुद्दीन और परिचालक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि बांदा आरएम, कर्मचारियों, अधिकारियों ने पिटाई की। फिर बस की चाबी निकाल ली। बस सड़क पर खड़ी थी। इसलिए जाम लग गया।
पीड़ित परिचालक ने चौकी पर दी FIR के लिए तहरीर
रविवार दोपहर लगभग 1 बजे रोडवेज के सामने आधा घंटे तक बुरी तरह से जाम लगा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बस की चाबी दिलवाकर बस को वहां से रवाना कराया। एमपी रोडवेज के पीड़ित परिचालक धीरेंद्र सिंह ने सिविल लाइन पुलिस चौकी पर तहरीर दी है। चौकी प्रभारी सिविल लाइंस आनंदसाहू का कहना है कि आरएम, टीआई व रोडवेज कर्मियों के खिलाफ मारपीट की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: यूपी: रिश्वत लेती महिला इंस्पेक्टर व सिपाही गिरफ्तार-एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
बना वर्ल्ड रिकार्ड: प्रभु श्रीराम की नगरी लाखों दीपों से जगमगाई, सीएम योगी ने भी जलाया दीप
Banda News: नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर दी जान, यह बात आई सामने..
बांदा में दीवाली से पहले युवक ने की आत्महत्या-अभद्रता का आरोप
बांदा में प्रधानाचार्य पर FIR-छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला
