Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

CM Yogi ने तय की विंध्य-बुंदेलखंड के लिए डेडलाइन-हर घर नल से जल इस दिन से..

CM Yogi set deadline for every household in Vindhya-Bundelkhand to have tapwater

मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की क्लास ली। साथ ही हर घर नल से जल योजना की डेड लाइन तय कर दी है। सीएम योगी ने स्पष्ट कहा है कि हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे हर हाल में समय पर पूरा किया जाए। बैठक में नमामि गंगे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, जल निगम और विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। सभी अधिकारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें अधूरा काम

दरअसल, सीएम योगी ने विंध्य-बुंदेलखंड के हर घर में नल से जल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 15 दिसंबर 2025 की डेडलाइन तय की है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि हर हाल में 15 दिसंबर तक योजना का काम पूरा किया जाए।

ये भी पढ़ें: मौसम: यूपी में 17 अक्तूबर से बढ़ेगी ठंड इन जिलों में बढ़ जाएगी सुबह-शाम की सर्दी 

उन्होंने कहा कि इस अवधी तक न सिर्फ नलों का कनेक्शन लगाया जाना है, बल्कि थर्ड पार्टी आडिट भी करा लिया जाए। फेज-2 और फेज-3 की जो परियोजनाएं 90% तक पूरी हो चुकी हैं, उन्हें फेज-1 के अनुरूप 15 दिसंबर तक कंप्लीट किया जाए। जो परियोजनाएं 75% तक पूरी हुई हैं, उन्हें मार्च 2026 तक पूरा किया जाए। यह भी कहा कि बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।

85,364 गांवों में 1.98 करोड़ से अधिक परिवारों को दिए नल कनेक्शन

बताते हैं कि राज्य में कुल 90,223 करोड़ रुपए की लागत वाली योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें 63 सतही श्रोत और 548 भूजल श्रोत आधारित योजनाएं हैं। यह भी बताया गया कि 85,364 गांवों में 1.98 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दिए गए हैं। मौजूदा समय में 34,274 गांवों में नियमित जलापूर्ति हो रही है।

ये भी पढ़ें: जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार: लखीमपुर के बाद सीतापुर में गिरी पानी की टंकी-अखिलेश यादव का तंज..

ये भी पढ़ें: Lakhimpur: भ्रष्टाचार-साढ़े 3 करोड़ में बनी टंकी पानी भरते ही गुब्बारे की तरह फटी-अखिलेश यादव ने कसा तंज

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार: लखीमपुर के बाद सीतापुर में गिरी पानी की टंकी-अखिलेश यादव का तंज..

Lakhimpur: भ्रष्टाचार-साढ़े 3 करोड़ में बनी टंकी पानी भरते ही गुब्बारे की तरह फटी-अखिलेश यादव ने कसा तंज

बुंदेलखंड: अखिलेश यादव के बयान से भाजपा में सन्नाटा, ‘हर घर नल’ योजना पर कही थी यह बात..

मौसम: यूपी में 17 अक्तूबर से बढ़ेगी ठंड इन जिलों में बढ़ जाएगी सुबह-शाम की सर्दी

UP: आजम खान की सुरक्षा बहाल-वाई कैटेगरी का कवर फिर मिला

लखनऊ में बड़ा एनकाउंटर, 1 लाख का ईनामी खतरनाक बदमाश ढेर